Bihar News-जिलाधिकारी ने आम लोगों की समस्या निराकरण के लिए किया साक्षात्कार

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर, 18 अक्टूबर , 2024
जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा ने समाहरणालय में आम लोगों से साक्षात्कार किया। इस दौरान 50 आवेदक अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराने हेतु आवेदन दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से उन आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
आज जमीन संबंधी प्राप्त मामले में उन्होंने डीसीएलआर को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अधिक बिलिंग से संबंधित एक मामले में उन्होंने विद्युत संबंधी मामलों के निराकरण हेतु आवेदक को स्मार्ट मीटर लगाने का निदेश दिया। उन्होंने बताया की स्मार्ट मीटर पुराने मीटर की अपेक्षा बिजली की खपत की सही जानकारी देता है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी मामले का निष्पादन न किया जाना या देर से करना भ्रष्टाचार को जन्म देता है। अतः कोई भी मामला प्राप्त होने के उपरांत उस पर यथाशीघ्र कार्रवाई किया जाना अपेक्षित है। किसी भी सूरत में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को प्रश्रय नहीं दिया जा सकता। अतः कोई भी मामला प्राप्त होते ही उस पर यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए इसका निष्पादन किया जाए।