Breaking Newsबिहार
Bihar News–मशहूर आलिम ए दीन हजरत कारी इमाम बख्श कादरी तेगी का इंतकाल,गम की लहर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/वैशाली जिले के महुआ बाजार स्थित मशहूर मदरसा तेगिया फैजूर रसूल के संस्थापक सह मशहूर आलिम ए दीन हजरत कारी इमाम बख़्श कादरी (95 साल लगभग)का इंतकाल मदरसा परिसर स्थित उनके आवास में हो गया।
यह खबर मिलते ही महुआ समेत पूरे वैशाली व इनके जानने वालों में गम की लहर दौड़ गई।इन्होंने जुमा की नमाज से ठीक पहले आखरी सांस ली।यह खबर जैसे ही लोगों को मिली इनके आखरी दीदार को लेकर मदरसा तेगिया फैजूर रसूल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।इनके एक बेटे हैं जो किसी काम से सफर पर हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नमाज ए जनाजा 29 जनवरी,दिन इतवार को सुबह 10 बजे महुआ बाजार स्थित मदरसा तेगिया फैजूर रसूल परिसर में होगा।लोगों से नमाज ए जनाजा में शिरकत की दरख्वास्।