Breaking Newsबिहार

Bihar News-देश के प्रथम राष्ट्रपति की मनाए गए पुण्यतिथि

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रतन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 61वीं पुण्यतिथि मना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Bihar News-Death anniversary of the country's first President celebrated बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बाकरपुर गांव स्थित पूर्व मुखिया दीपक सिंह के आवास पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रखंड इकाई राजापाकर ने देश रत्न मेधा के धनी बिहार के सपूत देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई।इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुखिया दीपक सिन्हा अजय कुमार वर्मा विजय वर्मा आदित्य सिंह जगदीश प्रसाद समेत दर्जनो लोग शामिल होकर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।वहीं प्रखंड मुख्यालय राजापाकर के चित्रगुप्त नगर एवं राजापाकर बाजार में भी देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के 61वीं पुण्यतिथि पर उनके तेल चित्र को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया।

Bihar News-Death anniversary of the country's first President celebrated

इस मौके पर केदारनाथ प्रसाद ओमप्रकाश श्रीवास्तव जितेंद्र वर्मा अविनाश कुमार रणवीर कुमार प्रोफेसर रणधीर सिन्हा प्रेम शंकर प्रसाद, पत्रकार संतोष वर्मा अरुण श्रीवास्तव नीरज कुमार मनीष कुमार और कालेश्वर गुप्ता समेत दर्जनों लोग शामिल होकर महान आत्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स