Bihar News : परसौना मे डे नाईट कबड्डी मैच का हुआ आयोजन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
परसा सारण-परसौना जोड़ा मंदिर के प्रागण मे स्व,कृष्णा राय के स्मृति मे डे नाईट महिला कबड्डी एवं पुरूष वर्ग का फाइनल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें महिला वर्ग के कबड्डी मैच मे दरियापुर के टीम ने अमनौर टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
तो वही पुरूष वर्ग के मैच बजहिया व नया गांव के बीच कबड्डी मैच खेला गया जिसमें नया गांव की टीम ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हूए जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
विजेता व उपविजेता टीमो को मैच मे शामिल रहे मुख्य अतिथि जिला परिषद प्रतिनिधि कमलेश राय,धर्मनाथ राय,एवं विधानसभा के जाप पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे शैलेन्द्र राय ने संयुक्त रूप से सील्ड व मेडल देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।इस मोके पर त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी के आयोजनकर्ता रोहित यादव,अमित साह,भूषण राय,सरोज यादव,गजेन्द्र राय,रौनित राय,गोलू समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।