Bihar News: दबंगो ने दो युवक को मारपीट किया बुरी तरह से घायल पीड़िता ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगायी गुहार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर/सोनपुर-आज भी गरोबो,हरिजनों, कमजोर पर दबंगों की दबंगई चलती है।और खूलेआम प्रशासन को चुनौती देते हुए घटना कि अंजाम देने मे पीछे नही हटता है।ऐसा ही एक मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर मे आधा दर्जन दबंगों ने गुरुवार को अति पिछड़ा वर्ग के दो व्यक्ति को लाठी डंडे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसके पूर्व दबंगो ने बीते सोमवार को भी उसके साथ मारपीट की थी।घटना कु सूचना पाकर सोनपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शिकारपुर के अशर्फी पासवान एवं उनके परिवार के दो सदस्यों को लादकर सोनपुर के अनुमंडलीय चिकित्सालय मे भर्ती कराया।वही एक महिला से मारपीट करते हूए जेवरात भी छीन लिया और धमकी दिया कि तुमलोग को जान से मार देगें।पासवान होकर यादव से नही डरता है।अगर केस दर्ज किया तो पूरे परिवार को बर्वाद कर देगें।इसके पूर्व सोमवार को एक वृद्ध महिला समेत3महिला तथा एक पुरूष को लाठी डंडे राँड से मार कर जख्मी कर दिया था।दबंगो ने उसके झोपड़ी नूमा घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।इस संबंध मे शिकारपुर का अशर्फी पासवान ने जय प्रकाश राय, विकास कुमार,अखिलेश कुमार, शिव लखन राय,समेत10लोगो को नामजद करते हूए सोनपुर थाना मे आवेदन दिया था।मारपीट मे अशर्फी पासवान व लालटू पासवान, एक महिला का इलाज सोनपुर के अनुमंडलीय झ चिकित्सालय मे चल रहा है।गुरुवार की घटना के बारे मे पीड़िता लालटू पासवान, अशर्फी पासवान, राहुल छ कुमार ने बताया कि अगर पुलिस सोमवार को प्राथमिक दर्ज कर लेती और करवायी करती तो यह नौवत नही आता।इस घटना के बाद से पीड़ित पूरा परिवार दबंग व अपराधी प्रवृत्ति लोगो के डर से घर से निकलना अपने आप को असुरक्षित महसुस कर रही है।पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।