Bihar news अररिया- कुर्साकाटा थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में हथियार के साथ बेखौफ घूम रहे हैं अपराधी
Bihar news अररिया- कुर्साकाटा थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में हथियार के साथ बेखौफ घूम रहे हैं अपराधी
संवाददाता मंटू राय अररिया
अररिया कुर्साकाटा प्रखंड क्षेत्र डहुआ बाड़ी शैतान चौक कब्रिस्तान समीप शनिवार को तीन अपराधी बाइक में हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे कि अचानक एक गाय को ठोकर मारने के क्रम में एक युवक की नजर उस पर पड़ी और उनसे पूछने लगे तो तीनो अपराधी युवक को मारने लगे तभी ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो सभी दौर पढ़े और बदमाशों को धर दबोचा पूछताछ के दौरान जब उनकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक हथियार बरामद हुआ है
जिसमें सभी ग्रामीणों में हलचल मच गई बड़ी मशक्कत के बाद सभी ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ के रखा अपराधियों को पकड़ के रखा उसके बाद सूचना कृपा कटाक्षा लाखेरी सूचना कुर्साकाटा थाना को दी कुर्साकाटा थाना के एसआई जय राम चौधरी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों अपराधियों को हथियार व बाइक व के साथ थाना लाया मामले की छानबीन की जा रही है के अनुसार तीनों अपराधी में से दो अपराधी कमलदाह पंचायत व एक वैशाली का बताया जा रहा है मामले की छानबीन की जा रही है
लेकिन बड़ा सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर अपराधी किस घटना को अंजाम देने जा रहे थे पुलिस प्रशासन के खिलाफ सवाल खड़े होते हैं नजर आ रहे हैं आखिर अपराधी दिनदहाड़े हथियार के साथ खुलेआम घूम रहे हैं प्रशासन क्या कर रही है अपराधियों को प्रशासन का बिल्कुल खौफ नहीं है प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया के डीएसपी पुष्कर कुमार के साथ सर्किल इंस्पेक्टर कुर्साकाटा थाना पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है