Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news भारत बचाओ महारैली पटना में भाग लेने के लिए बेतिया से माकपा कार्यकर्त्ता रवाना

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि 22 सितंबर को गांधी मैदान पटना में महंगाई ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार,सांप्रदायिकता के विरुद्ध भारत बचाओ महारैली में भाग लेने के लिए पश्चिम चम्पारण से ट्रेन द्वारा 5 सौ कार्यकर्ता आज चंपारण एक्सप्रेस से रवाना हो गए । इस ट्रेन से नरकटियागंज, चनपटिया ,बेतिया ,मझौलिया ,सुगौली स्टेशन से कार्यकर्त्ता चढ़े ।जिसमें महिलाओं की संख्या अच्छी है ।

Bihar news भारत बचाओ महारैली पटना में भाग लेने के लिए बेतिया से माकपा कार्यकर्त्ता रवानाभारत बचाओ महारैली में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पार्टी के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ,प्रभुराज नारायण राव, रामा यादव ,शंकर कुमार राव, जगरनाथ यादव, नीरज बरनवाल,शंकर दयाल गुप्ता,सुनील यादव, सदरे आलम आदि कर रहे हैं।
निजी सवारी और बसों द्वारा 22 की सुबह भी बेतिया से कार्यकर्त्ता पटना के लिए रवाना होंगे ।

Bihar news भारत बचाओ महारैली पटना में भाग लेने के लिए बेतिया से माकपा कार्यकर्त्ता रवाना
22 सितंबर को पटना गांधी मैदान में होने वाले महारैली को सीपीएम के महासचिव का. सीताराम येचुरी,पोलितब्यूरो सदस्य का.अशोक ढवले,बिहार राज्य सचिव का. ललन चौधरी, केन्द्रीय कमिटी सदस्य का. अवधेश कुमार आदि संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स