Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बालू खनन का परमिट रद्द करने की मांग पर भाकपा माले ने दिया जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मैनाटाड अंचल के शेरवा गाँव को विनष्ट करने वाली बालू खनन का परमिट रद्द करने की मांग पर भाकपा माले ने जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. और तीन सुत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौप कर बालू खनन का परमिट रद्द करने की मांग किया।

Bihar News CPI-ML staged a sit-in protest in front of the District Officer demanding cancellation of sand mining permit
भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा कि मैनाटाड अंचल के बरवा पंचायत के शेरवा ग्राम से गुजरने वाली (बिरहा) कौरेना नदी में वन एवं पर्यावरण परिवर्तन के नीतियों को ताक पर रखकर, ग्रामीण लोगों के जानमाल और घरों एवं खेती की जमीन को अनदेखा कर बालू खनन का परमिट दिया गया है सरकार उसे तत्काल रद्द करें। आगे उन्होंने कहा कि 2020 में बालू खनन के कारण ही आयी थी. उसमें गरीबों के 21 घर नदी के धारा में विलीन हो गया, 25 किसानों की 33 एकड़ खेती की जमीन भी नदी के धारा में विलीन हो गया था। इतना ही नहीं सरकारी सड़क भी नदी के धारा में खत्म हो गया था,जिसे स्थानीय विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के कठिन परिश्रम से करोड़ों की लागत से सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन जिन लोगों का घर और खेती की जमीन नदी के धारा में कट गया था उसे सरकार आज तक पुर्नवास का काम नहीं किया है और न खेती की जमीन का कोई मुआवजा दे सकीं हैं. सरकार पिछली गलतियों से सबक सिखाने की बजाय इस साल भी फिर उसी नदी में बालू खनन का परमिट दे दिया है।

Bihar News CPI-ML staged a sit-in protest in front of the District Officer demanding cancellation of sand mining permit
भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य संजय राम ने कहा कि नितीश सरकार बालू खनन की परमिट इस लिए भी रद्द करे क्योंकी बालू खनन से जितनी राजस्व अर्जित होती है उससे कई गुना अधिक उसके कारण आयी संकट/ क्षति ग्रस्त सड़क निर्माण, घर और खेती के नुकसान को भरपाई करने में खर्च हो जाते हैं।
माले नेताओं ने कहा कि सरकार की गलत फैसला से जनता और उसके जीविका को संकट मे पड़ रहा है सरकार को अपने फैंसले पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर फैसला को जनहित में रद्द करें।

 

Bihar News CPI-ML staged a sit-in protest in front of the District Officer demanding cancellation of sand mining permit
भाकपा माले धरना के द्वारा उपरोक्त बिन्दुओं पर नितीश सरकार के नाम जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से तीन सुत्री मांग पत्र सौप कर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जानमाल को ध्यान में रखते हुए उक्त परमिट को रद्द किया जाये । इनके अलावा संजय मुखिया, कलाम अंसारी, हरेराम यादव, बन्धु राम, अच्छे लाल राम, श्रीकांत ठाकुर आदि नेताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स