Breaking Newsबिहार

Bihar News-भाकपा माले बड़ी यूसुफपुर स्थानीय सम्मेलन सहदुल्लापुर शातन पंचायत के सरपंच गोपाल पासवान की अध्यक्षता में बड़ी यूसुफपुर के विद्यालय परिसर में संपन्न हुई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।11 सदस्यों की लोकल कमेटी का चुनाव हुआ जिसके सचिव मजिंदर शाह सर्वसम्मति से चुने गए, कमेटी में कुमारी गिरिजा पासवान, किरण कुमारी, संगीता देवी, सनोज पासवान, गोपाल पासवान, आशा देवी, बीना देवी, उर्मिला देवी, ललिता देवी, ममता देवी आदिचुने गए, सम्मेलन में 24 जनवरी से 30 जनवरी तक भाकपा माले के आह्वान आयोजित जन संकल्प अभियान को सफल करने पर, जिसमें 26 जनवरी 2024 को हाजीपुर शहर में तिरंगा मार्च निकलने पर विस्तार से चर्चा हुई।Bihar News-भाकपा माले बड़ी यूसुफपुर स्थानीय सम्मेलन सहदुल्लापुर शातन पंचायत के सरपंच गोपाल पासवान की अध्यक्षता में बड़ी यूसुफपुर के विद्यालय परिसर में संपन्न हुई

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि देश आज घोर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, देश की ऋणग्रस्तता काफी बढ़ गई है, और नागरिक सुविधा तथा जन कल्याणकारी योजनाओं में भारी कटौती की गई है, देश का सारा संसाधन कॉर्पोरेट घरानों को आगे बढ़ाने के लिए लुटाया जा रहा है, 2022 तक सबों को पक्का मकान देने का वादा करने वाले मोदी आज तक 5 डिसमिल जमीन भी नहीं दे पाए, महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचा दिया है, धर्म और राजनीति अलग-अलग क्षेत्र है, धार्मिक क्रियाकलापों को संचालित करने की जिम्मेदारी धार्मिक गुरुओं की है, परंतु देश के प्रधानमंत्री धार्मिक आयोजन खुद से करके धर्म का भी राजनीतिकरण कर रहे हैं, जब-जब धर्म और राजनीति को मिलाया जाता है देश फासीवाद और तानाशाही की तरफ जाता है।

Bihar News-भाकपा माले बड़ी यूसुफपुर स्थानीय सम्मेलन सहदुल्लापुर शातन पंचायत के सरपंच गोपाल पासवान की अध्यक्षता में बड़ी यूसुफपुर के विद्यालय परिसर में संपन्न हुई

मोदी ने अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए जनता के प्रश्नों से बचने के लिए राम मंदिर उद्घाटन का जिम्मा अपने हाथ में लिया है, इसका भंडाफोड़ करने की जरूरत है, 24 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित जन संकल्प अभियान इसी और लक्षितहै, श्री यादव ने इस फासीवादी निजाम को 2024 के चुनाव में पराजित करके देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने का कार्य कर्ताओं से आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स