Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news जेपी बुलंद सीमेंट द्वारा बेतिया में सम्मेलन का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

देश की अग्रणी सीमेंट उत्पादक कंपनी जेपी बुलंद सीमेंट ने बेतिया डम्प की स्टाकिस्टों की आज होटल भोला इन में मिटींग का आयोजन किया । इस अवसर पर उपस्थित कंपनी के संयुक्त अध्यक्ष एस०के०पी० गुप्ता ने बताया कि बेतिया क्षेत्र में बहुमुखी विकास की प्रबल संभावनाएं है। अपनी निरन्तर बढ़ती उत्पादन क्षमता के द्वारा जेपी बुलंद सीमेंट इस क्षेत्र में तेजी से पैर जमा रही है।

 

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित समस्त स्टाकिस्टों एवं ग्राहकों को विश्वास दिलाया कि जेपी बुलंद सीमेंट सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के सीमेंट की नियमित आपूर्ती के लिए वचनबद्ध है। क्वालिटी कंट्रोल के विश्वस्तरीय एवं अत्यन्त आधुनिक उपकरणों की मदद से जेपी बुलंद सीमेंट इस समय प्रतिदिन 3 लाख बोरी से भी अधिक अन्तरराष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठतम सीमेंट का निर्माण कर रही है।
इस अवसर पर कंपनी के संयुक्त अध्यक्ष एस०के०पी० गुप्ता ने बताया कि जेपी सीमेंट उत्पादन का निर्णय लेते समय जेपी सीमेंट ने प्रारंभ से ही ग्राहकों एवं उपभोक्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उत्पादकों से मशीनरी लेना, श्रेष्ठ एवं कुशलतम विशेषज्ञों एवं इंजीनियरों का चुनाव करना और विश्व की अत्‍याधुनिक क्‍वालिटी कंट्रोल की प्रणालियां लगाना, इन्हीं से पता चलता है कि कंपनी अपने क्‍वालिटी के प्रति किस प्रकार सचेत है और ग्राहकों के हितों के प्रति किस प्रकार प्रतिबद्य है। इतना ही नहीं, जेपी सीमेंट देश भर में स्थित सभी प्रमुख चूना पत्थर के खदानों का सर्वोत्तम क्‍वालिटी के चूना पत्थर को प्राप्त करने के लिए ही अपनी फैक्ट्री मध्य प्रदेश में रीवा जिले के नौबस्ता ग्राम में लगाया। जेपी सीमेंट ने कच्चे माल की खदानों से लेकर सीमेंट बोरियों के फैक्ट्री से निकलने तक हर स्तर पर क्वालिटी कंट्रोल के अचूक उपाय किये हैं, जिस कारण ही जेपी सीमेंट की क्‍वालिटी इतनी श्रेष्ठ हो पायी है। जेपी सीमेंट की श्रेष्ठ क्‍वालिटी को चुना है। अपनी इन्हीं विशेषताओं के बल पर जेपी सीमेंट हर प्रकार के निर्माण के लिए विशेषतया अपने गृह निर्माण के लिए, नींव से छत तक की ढलाई के लिए सर्वोतम सीमेंट बन गयी है।

 

Bihar news जेपी बुलंद सीमेंट द्वारा बेतिया में सम्मेलन का आयोजनउच्‍च दर्जे के किलींक्‍र एवं कुछ खास तत्वों को मिलाकर इसे बनाया गया है जो समय के साथ कई गुना मजबूत हो जाता है। जेपी बुलंद बहुत महीन कणों से बना है। यह बहुत शीघ्र जल प्रतिक्रिया के साथ सक्रिय होने के फलस्वरूप नींव को मजबूती देता है, जिससे सतह काफी चिकनी बनती है, कणों की महीनता, गारा एवं कंक्रीट की आयु को काफी बढ़ाती है। अगर निर्धरित शर्तों के अनुसार तरावट की जाए तो यह अपने लो हीट ऑफ हाइड्रेशन की वजह से एन्टी क्रैक का बेजोड़ गुण प्रदान करता है।
जेपी बुलंद सीमेंट इस मामले में भी दूसरे सभी सीमेंट से अलग है कि एक सामान्य सीमेंट में अगर पानी का बहुतायत हो जाए तो सीमेंट में रहने वाला चूना पानी में घुलकर बहने लगता है। इससे छिद्रलता और फैलाव बढ़ता है, अन्ततः सीमेंट की शक्ति में कमी आने लगती है और दरारें पड़ने लगती है। लेकिन जेपी बुलंद सीमेंट में चूना घुलकर बह जाने की संभावना नहीं है क्योंकि इसमें सिलिकेट ओर एल्युमिनेट की मात्रा अधिक है।
इस अवसर पर कंपनी के सेल्स मैनेजर राजेश सिन्हा ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में फैले उपभोक्ताओं तक सीमेंट नियमित रूप से पहुँचने के लिए कंपनी ने प्रतिष्ठित, निष्ठावान एवं सक्षम स्टाकिस्टों का जाल बिछाया हुआ है। कंपनी अपने डीलरों, स्टाकिस्टों के हितों को भी उच्‍च प्राथमिकता देती है। कंपनी ने अपने निष्ठावान डीलरों को पुरस्कृत करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ बनायी हैं जिनसे सक्षम एवं समखपत स्टाकिस्ट बंधुओं को प्रेरणा प्राप्त होती रहती है। कंपनी अपने निष्ठावान स्टाकिस्टों को अपने सबसे बड़ी पूँजी मानती है साथ ही कंपनी सुनिश्चित करती है कि उनके स्टाकिस्ट बंधुओं को समुचित लाभ प्राप्त होता रहे। इसी कारण आज जेपी सीमेंट के इस व्यापक नेटवर्क का कोई मुकाबला नहीं है।
इस अवसर पर बिहार के प्रथम विजेता अभिषेक चौधरी को मोटर साईकल की चाभी सौंपी गई। कम्पनी के सेल्स प्रमोटर श्री रोहित सिकारिया, कम्पनी के अधिकारी अभिषेक सिंह एवं डीलर अशोक कनोडिया, उमेश सिंह, अभय राय, मुन्ना सिंह, बंटी अग्रवाल इत्यादि भी उपस्थित थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स