Breaking Newsबिहार

Bihar News-डॉ श्री कृष्ण से विचार मंच के सदस्य के निधन पर जताया शोक

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /हाजीपुर ।

डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह विचार मंच के सदस्य कामेश्वर चौधरी उर्फ ललन चौधरी ग्राम जलालपुर प्रखंड जंदाहा के और सामाजिक निधन पर डॉक्टर श्री कृष्णा श्री विचार मंच के संयोजक राजापाकर प्रखंड के बैकुंठपुर ग्राम निवासी डॉक्टर विजय कुमार विद्यार्थी ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा है कि स्वर्गीय चौधरी जी बड़े ही मिलनसार हंसमुख एवं गंभीर व्यक्ति थे।

Bihar News- Condolences expressed on the demise of Vichar Manch member from Dr. Shri Krishna

विचार मंच के माध्यम से वे हमेशा सामाजिक कुरीति को दूर करने तथा सामाजिक एकता की मजबूती की बात किया करते थे। मंच द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी देते थे। उनकी असामयिक निधन पर उनकी कमी हमेशा मंच और मुझे महसूस होता रहेगा।इन्होंने उनके आत्मा को चिर शांति एवं परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।Bihar News- Condolences expressed on the demise of Vichar Manch member from Dr. Shri Krishna

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स