Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news विवादित सुस्ता के असमाजिक तत्वों और वीटीआर गश्ती दल के बीच झड़प, पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा पुलिस जिला स्थित विवादित सुस्ता गांव के असमाजिक तत्वों के साथ वनकर्मियों के साथ झड़प की खबर है। वन प्रमंडल 2 के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि रविवार के दोपहर को वन कर्मियों की एक टीम कक्ष संख्या 26 में गश्ती कर रही थी।तभी सुस्ता गांव के कुछ लोगों ने जंगल मे गश्ती करने से मना किया।जब वनकर्मियों ने इसका विरोध किया तो लगभग 20 की संख्या आए विवादित सुस्ता के असामाजिक लोगों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया।

Bihar news Clash between anti-social elements of controversial Susta and VTR patrol team, police engaged in investigation

 संख्या में वनकर्मियों से ज्यादा होने के कारण वनकर्मी वहां से जान बचाकर भाग निकले। इस घटना की सूचना लिखित रूप में वाल्मीकिनगर थाने को दे दी गई है।बतादें की नेपाल के सुस्ता गांव के नागरिकों के द्वारा जबरन भारतीय भूमि को कब्जा कर लिया गया है।जो करीब सैकड़ों एकड़ों में है जिसका रसीद आज भी भारतीय किसानों के द्वारा कटाई जा रही है। यही नहीं नेपाल द्वारा वन विभाग की सैकड़ों एकड़ की वन भूमि को भी विवादित सुस्ता के लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इसके कारण दोनों तरफ के किसानों के बीच तनाव बना रहता है।साथ ही वीटीआर जंगल की वन संपदा के साथ वनों की भूमि पर भी सुस्ता में बसे असमाजिक तत्वों के द्वारा कब्जे की कोशिशें की जाती रही हैं।वहीं वन संपदा बेंत, बेशकीमती लकड़ियां व जंगली जानवरों के शिकार तस्करों के द्वारा की जाती है। जिस वजह से इस क्षेत्र में विवाद बना रहता है। इसी क्रम में वनकर्मियों के साथ सुस्ता के असमाजिक तत्वों के द्वारा धक्कामुक्की व मारपीट की की गई है।

Bihar news Clash between anti-social elements of controversial Susta and VTR patrol team, police engaged in investigation

 थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।जांच के परिप्रेक्ष्य में अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स