Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नगर पुलिस ने जी०एम०सी०एच०, बेतिया से चोरी गये नवजात बच्चे को 24 घंटे के अन्दर बरामद कर लिया 

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

16 जनवरी को सूचना मिली कि जी०एम०सी०एच०, बेतिया से एक नवजात शिशु की चोरी एक महिला के द्वारा कर ली गई है।

Bihar News नगर पुलिस ने जी०एम०सी०एच०, बेतिया से चोरी गये नवजात बच्चे को 24 घंटे के अन्दर बरामद कर लिया 

उक्त सूचना के संदर्भ में नवजात शिशु के पिता के आवेदन के आधार पर बेतिया नगर थाना काड-26/24, धारा-363/365 मा०द०वि० विरुद्ध नजमा खातून, उम्र लगभग 40 वर्ष, पत्ति स्व० जुनाद अली, सा०-गुडचुड़वा, थाना-मझौलिया, जिला-प०चम्पारण, बेतिया दर्ज किया गया। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार उक्त काड में नवजात शिशु की बरामदगी एवं महिला की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चौबीस घंटा के अंदर कांड में संलप्ति महिला को सुगौली स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कांड में चोरी गई नवजात शिशु को जीवन ज्योति हॉस्पीटल, सुगौली, मोतिहारी से बरामद कर लिया।

Bihar News नगर पुलिस ने जी०एम०सी०एच०, बेतिया से चोरी गये नवजात बच्चे को 24 घंटे के अन्दर बरामद कर लिया 

बरामद नवजात शिशु को उनके परिजन को सौप दिया गया तथा कांड में संलिप्त महिला नजमा खातून, उम्र लगभग 40 वर्ष, पत्ति-रव० जुनाद अली, सा०-गुढचुढ़वा, थाना-मझौलिया, जिला- पश्चिम चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स