Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news रामनगर में गरजे चिराग पासवान कहा गलती से भी महागठबंधन की सरकार आई तो गरीबो को मिलने वाला योजना बंद हो जाएगी

संवाददाता (मोहन सिंह) बेतिया

मंगलवार को बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के रामनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने जंगल राज की याद दिलाया और जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार को भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया । उनके साथ जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।Bihar news Chirag Paswan roared in Ramnagar and said that if by mistake Mahagathbandhan government comes to power, then the schemes for the poor will be stopped

चिराग पासवान ने वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार गरीबों के विकास और हित में काम कर रही है। नतीजतन राजद और कांग्रेस झूठ बोलकर वोट लेना चाहतेहैं। जिस तरह बिहार में जंगल राज था और लाठी में तेल पिलाकर लोगों के साथ अत्याचार किया जाता था। वैसे ही अगर फ़िर गलती से भी राजद और कांग्रेस की मिलिजुली सरकार बनी तो ये लोग मोदी सरकार द्वारा गरीबों को दी जाने वाली तमाम योजनाओं और लाभ को बंद कर देंगे। ये लोग 5,5 किलो दी जाने वाली मुफ़्त राशन,किसान समृद्धि योजना,आयुष्मान योजना को भी बंद कर अपना कानून बनाएंगे। यहीं नहीं गरीबों की जमीन जायदाद और गहने जेवर का 55 फीसदी हिस्सा कानून में संशोधन कर कब्जा कर लेंगे । इसी वजह से ये लोग मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं की एनडीए सरकार संविधान बदल देगी जिससे लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। जबकि कांग्रेस सरकार खुद कई बार संविधान बदल चुकी है।Bihar news Chirag Paswan roared in Ramnagar and said that if by mistake Mahagathbandhan government comes to power, then the schemes for the poor will be stopped

चिराग पासवान के रहते कोई संविधान में छेड़छाड़ नहीं क़र सकता है लिहाजा जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार को वोट क़र मोदी ज़ी के हाथों को मजबूत करने की ज़रूरत है। क्योंकि एनडीए सरकार ही देश में लोगों का कल्याण कर सकती है। महागठबंधन केवल लोगों को बरगलाने व डराने का काम क़र रहीं है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: