Bihar News इनरव्हील क्लब बेतिया के द्वारा धुमनगर बेतिया में लगाया गया चापाकल- नीता श्री

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
इनरव्हील क्लब बेतिया के द्वारा धुमनगर बेतिया में चापाकल लगाया गया। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती नीता श्री ने बताया कि क्लब के द्वारा धुमनगर में चापाकल लगाया गया ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल मिल सके। अध्यक्ष नीता श्री ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वें चापाकल के जल का इस्तेमाल करें, साथ ही चापकल के आस- पास सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।
वही क्लब की सचिव स्वेता अग्रवाल और एडिटर रंजना गोयल द्वारा उपस्थित महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि खुद को बीमारियों से दूर रखने के लिए सबसे आवश्यक है स्वच्छता को अपनाना। इसके लिए अपने शरीर, हाथ की सफाई के साथ- साथ घर-द्वार, परिवेश को स्वच्छ रखना चाहिए।
इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष रेणु शर्मा, आई०एस०ओ०, अंजली मिश्रा, सचिव, श्वेता अग्रवाल, एडिटर रंजना गोयल और रश्मि दुबे सहित अन्य सदस्या उपस्थित हुई। चापाकल लगने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है, ग्रामीणों ने इनरव्हील क्लब के सदस्यायों को धन्यवाद दिया।