Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मद्य निषेध टीम द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, वाहन चालक व उपचालक गिरफ्तार 

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मद्य निषेध विभाग द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Bihar News Central Prohibition Team recovers huge amount of foreign liquor, driver and co-driver arrested

उक्त जानकारी देते हुए मध्य निषेध अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 13 नवंबर को मुफ्फसिल थाना, बेतिया अन्तर्गत कटैया बड़की नहर के पास बेतिया जगदीशपुर मुख्य सड़क पर मद्यनिषेध टीम द्वारा एक नीले रंग के मारूति सुजुकी वेगनार कार निबंधन सं०-BR29H-3007 के साथ 8 PM SPECIAL BRAND का 180 ml का 10 (दस) कार्टुन ट्रेटा पैक एवं 8 PM GOLD BRAND का 180 ml का 2 (दो) कार्टुन ट्रैटा पैक कुल 103.680 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। वाहन के साथ वाहन चालक प्रमोद साह सा०-पुर्वी करगहिया, थाना- मुफ्फसिल, प० चम्पारण एवं उपचालक विकास कुमार, सा०-कालीबाग वार्ड नं0-02, थाना-कालीबाग ओ०पी०, प० चम्पारण को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व शंकर कुमार मंडल स०अ०नि० मद्यनिषेध द्वारा किया गया।

Bihar News Central Prohibition Team recovers huge amount of foreign liquor, driver and co-driver arrested जिसमें एनामुल हक स०अ०नि० मद्यनिषेध, शांता कुमार, स०अ०नि० मद्यनिषेध के साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैपबल एवं गृहरक्षक सम्मिलित रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स