Bihar News: हरिहरनाथ मंदिर के अंतिम महंथ की मनायी गयी 16वी पुण्यतिथि

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर-बिहार के प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर के अंतिम महंथ स्वर्गीय अवध किशोर गिरी के पुण्यतिथि मंदिर के मुख्य अर्चक सुशील चंद्र शास्त्री व पी भारद्बाज मद्रासी बाबा, बंम बंम बाबा के साथ साथ श्रद्धालुओं ने उनके पुण्यतिथि धुमधाम से मनाते हूए स्वर्गीय गिरी की प्रतिभा पर पुष्प माला चढा कर उन्हें गुरूवार को नमन किया।इस मौके पर शामिल लोगो ने कहा कि स्वर्गीय अवध किशोर गिरी जब 23फरवरी1971को बोधगया मठ से सोनपुर आए थे तो मंदिर प्रांगण जर्जर अवस्था मे था।इनके द्बारा विकास का जो वटवृक्ष रोपा गया उसमें वर्तमान हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडे एवं उनके टीम द्बारा जो एकजुटता के साथ मंदिर का विकास हूआ वह अब देखने लायक है।वक्ताओं ने इस मौके पर कहा कि 13मार्च1937को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिला के नाकापाली थाना के एटिकोपका नामक गाँव मे जन्मे अप्पल राजू जी को हरिहर क्षेत्र भूमि से इतना प्रेम था कि वे मिलने वाला बोधगया शासन को भी ठुकरा कर सोनपुर के हरिहरनाथ क्षेत्र मे आकर अप्पल राजु आगे चलकर अवध किशोर गिरी के नाम से प्रसिद्ध हूए।स्वर्गीय अवध किशोर गिरी की प्रतिमा का अनावरण मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडे के कर कमलो से किया गया था।इस पुण्यतिथि के दिन उपस्थित रहे मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, कृष्ण प्रसाद, सदानंद बाबा, जय बाबा, अभय कुमार सिह के साथ अनेक लोग उपस्थित रहे।