Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं मुहर्रम पर्व : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिगत एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, कार्यकर्ता सहित जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।Bihar news Celebrate Muharram festival peacefully, cordially and with mutual brotherhood: District Magistrate

जिलाधिकारी,दिनेश कुमार राय ने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक के सम्मानित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से पूर्व के सभी पर्व-त्यौहार को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाया जाता रहा है। मुहर्रम पर्व भी शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएंगे ।

उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न स्तरों पर शांति समिति की बैठक करा ली गयी है। संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी तथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साम्प्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया/ फेक न्यूज के गलत अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। भड़काऊ बयानबाजी भेदभाव उत्पन्न करते हैं, बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे धर्म का सम्मान करें, शांति व्यवस्था भंग न होने दें, किसी प्रकार की अप्रिय घटना सहित छोटी-छोटी बातों की सूचना प्रशासन तक यथाशीघ्र पहुंचाएं ।

उन्होंने कहा कि सक्षम प्राधिकार के बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर पाबंदी है। जुलूस निकालने के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुज्ञप्ति लेनी आवश्यक है। अनुज्ञप्ति में निहित शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन आयोजकों को करना होगा। शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप ही जुलूस निकाला जाय। डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।Bihar news Celebrate Muharram festival peacefully, cordially and with mutual brotherhood: District Magistrate

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूरी तरह सजग एवं सतर्क रहकर मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएंगे। प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे और त्वरित गति से कार्रवाई करेंगे। उन्होंने नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया एवं एसडीएम, बेतिया सदर को निर्देश दिया कि मुहर्रम पर्व को लेकर इमामबाड़ा एवं करबला में चलंत शौचालय एवं पानी टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित सदस्य शांति का संदेश फैलाएं, अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के पूर्व संध्या से लेकर अंतिम संध्या तक शांति समिति के सदस्य, अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ता नजर बनाए रखेंगे। किसी भी तरह की अप्रिय सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सूचित करेंगे। इस विषय पर सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा स्वेच्छा से सहमति व्यक्त की गई।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी तथा पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जिले के सभी पुलिस अधिकारी अलर्ट हैं। असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई, बंध पत्र सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। मुहर्रम पर्व पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। साथ ही वीडियोग्राफी करायी जाएगी। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि शांति एवं सद्भाव के साथ मुहर्रम पर्व को मनाएं।

इस बैठक में सम्मानित सदस्यों यथा-अली अनवर हुसैन, मुन्ना त्यागी, रीना देवी, रामेश्वर सराफ, कयूम अंसारी, रजिया तब्बसुम, वहीद आलम, शाहिद खां, अहमद खान, आनंद सिंह, राजकिशोर चौधरी, चांदसी जी, म0 एनाम, तुफैल अहमद, इंद्रजीत यादव सहित अन्य सदस्यों द्वारा अपने-अपने सुझाव साझा किए गए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी पर्व त्यौहार आपसी भाईचारागी, सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न किए जाएंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुममंडल पदधिकारी, बेतिया सदर सहित सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर अबतक की गई कार्रवाई से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।Bihar news Celebrate Muharram festival peacefully, cordially and with mutual brotherhood: District Magistrate

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शम्भू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेतिया, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा/नरकटियागंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा/रामनगर/नरकटियागंज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स