Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar. News सी. सी. टी. एन. एस. में एफआईआर अपलोड करने एवं आरोप पत्र प्रविष्ट करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस केन्द्र में हुआ आयोजित

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी के निर्देश के आलोक में शनिवार को 11 बजे पूर्वाह्न में बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में जिला के सभी थानों में कार्यरत डाटा इंट्री आॅपरेटर का प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस केन्द्र बेतिया में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीविल कोर्ट के सिस्टम आॅफिसर संचित कुमार शुक्ला के द्वारा सी. सी. टी. एन. एस. में एफआईआर अपलोड करने तथा आरोप पत्र का प्रविष्टि करने एवं अन्य कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार, पुलिस केन्द्र के परिचारी प्रवर कृष्ण कुमार गुप्ता तथा सीसीटीएनएस प्रभारी राधेश्याम यादव के साथ अन्य कर्मी भी शामिल रहें।