Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सालाना पौने तीन करोड़ राजस्व वाले बस स्टैंड को शीघ्र ही मिलेगा अत्याधुनिक मॉडल लुक: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम को सालाना पौने तीन करोड़ का राजस्व देने वाले नगर के बस स्टैंड को शीघ्र ही अत्याधुनिक मॉडल लुक मिलेगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की कुल करीब तीन लाख की आबादी के अतिरिक्त जिला मुख्यालय से रोजाना के हजारों बस यात्रियों को अब यहां पेयजल, रौशनी, शौचालय, मूत्रालय से लेकर यात्री और स्टॉफ विश्रामालय तक की बेहतर सुविधा बस स्टैंड में ही मिलेगी। इसके लिए शीतल प्याउ, शौचालय, मूत्रालय निर्माण के साथ चकाचक रौशनी की व्यवस्था बहाल करने के मेरे उपरोक्त योजना को नगर विकास एवम आवास विकास विभाग से भी लिखित अनुमति मिल गई है।

Bihar News Bus stand with annual revenue of Rs. 3.25 crore will soon get a modern model look: Garima महापौर ने बयाया कि यहां के बस स्टैंड से प्रतिदिन हजारों यात्रियों के आवागमन होता है। बावजूद इसके यहां बुनियादी सुविधाओं के नहीं होने की बात उठती रही है। सभी आधुनिक सुविधाओं की बहाली शीघ्र सुनिश्चित की जायेगी।महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया यात्रियों के साथ बदसलूकी विशेष कर महिला सुरक्षा पर भी नगर निगम प्रशासन नजर रखेगा। उन्होंने बताया की इसकी निगरानी के लिए पूरे बस स्टैंड परिसर में तीसरी आंख के रूप में उच्च शक्ति के नाइट विजन सीसी टीवी कैमरे भी लगेंगे। इसके अलावें आग से सुरक्षा के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए यहां आग निरोधी सिलिंडर स्थापित करने की व्यवस्था की जायेगी।

Bihar News Bus stand with annual revenue of Rs. 3.25 crore will soon get a modern model look: Garimaमहापौर ने बताया कि बेतिया के जिला मुख्यालय के बस स्टैंड से अप डाउन मिला कर करीब डेढ़ सौ बसों में ही प्रतिदिन 25 हजार के करीब यात्री यहां से रोजाना आते जाते हैं। यात्रियों के अलावें वाशिंग पीट, वर्कशाप, व्यवस्थित कैंटीन के अतिरिक्त निकट भविष्य में पुलिस चौकी जैसी सुविधाएं भी हमारे यात्रियों को मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स