Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

Bihar News : कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही बस बरेव मोड़ पर पलटी,15लोग घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

नवादा-नवादा जहां भीषण सड़क हादसे मे 15लोग घायल हो गये।बताया जा रहा कि ओवरटेक करने के दौरान बीच सड़क पर नागराज नामक बस पलट गई है।यह हादसा एन एच-31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव मोड़ के पास घटी।मिली जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करने के दौरान बस पहले टेलर से टकराई और फिर सड़क पर पलट गई।

 

Bihar News : कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही बस बरेव मोड़ पर पलटी,15लोग घायलजिसमें15लोग घायल हो गये।घायलों मे12लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिन लोगो की हालत गंभीर है।

 

Bihar News : कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही बस बरेव मोड़ पर पलटी,15लोग घायलउन्हें प्राथमिक इलाज के बाद तत्काल बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है।घायलों के अनुसार कोलकाता से नागराज बस से बिहारशरीफ जा रही थी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बस और टेलर को सड़क के बीच से हटा रही है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स