Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News गन्ने की खेत में अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में लाशों का मिलन जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार
17 जनवरी.25 को थाना अध्यक्ष सहोदरा को सूचना प्राप्त हुआ कि अररिया बड़वा सारेह में गन्ने की खेत में फेंका हुआ एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है।

Bihar News: Body of an unidentified woman found in a sugarcane field, police investigating

उक्त जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी रंजन सिंह ने बताया कि सूचना पर थाना अध्यक्ष, पुलिस उपाधिक्षक, यातायात घटना स्थल पर पहुंचकर स्थलीय जांच किया गया, जांच के क्रम में पाया कि यह अज्ञात महिला जिसका उम्र करीब 25 वर्ष है , लाश को देखने से प्रथम दृश्टिया प्रतीत हो रहा है कि किसी अन्यत्र स्थान पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से लाकर फेंका गया है, घटना करीब 4 या 5 दिन पूर्व का है घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम तथा डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया अग्रतर करवाई किया जा रहा है, उदवेदन अविलम्ब कर लिया जायेगा।

Bihar News: Body of an unidentified woman found in a sugarcane field, police investigating
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स