Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार डॉ संजय जायसवाल का जनसंपर्क अभियान शुरू

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

आगामी 25 मई को आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल का चुनाव प्रचार चरम पर है. सुबह से लेकर शाम तक उनका जनसंपर्क अभियान लगातार चल रहा है. इसी क्रम में उन्होंने आज क्षेत्र के बलुआ, जीतना, झाजरा, सठौरा, घोंगिया, बिजबनी, कोइरगांव, अठमुहान व जगीराहा सहीत अनेकों गांवों का दौरा कर लोगों से जीत का आशीर्वाद माँगा।Bihar News BJP candidate from West Champaran parliamentary constituency Dr Sanjay Jaiswal's public relations campaign begins

लोगों से मिल रहे समर्थन से गदगद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि चंपारण के लोग अपनी राजनीतिक समझ और सूझ-बुझ के लिए जाने जाते हैं. उन्हें अच्छे से पता है कि यह चुनाव सिर्फ दो पार्टीयों के बीच नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच है. इसमें एक तरफ देश को आगे बढ़ाने के लिए मोदी की गारंटी है, दूसरी तरफ परिवार की जमींदारी बचाने की कवायद चल रही है. हम जहां देश को समृद्ध बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ युवराजों की राजनीतिक दुकानदारी जमाने का सपना देख रहे लोग हैं. चंपारण की जनता इस बात को अच्छे से समझती है, यही वजह है कि चिलचिलाती गर्मी के बावजूद पूरे उत्साह के साथ घरों से बाहर निकल अपना आशीर्वाद दे रहे हैं।Bihar News BJP candidate from West Champaran parliamentary constituency Dr Sanjay Jaiswal's public relations campaign begins

उन्होंने कहा कि चंपारण की जनता भूली नहीं है कि राजद-कांग्रेस के राज ने हमारे क्षेत्र की कैसी दुर्गति बनायी हुई थी. उनके कुशासन ने महर्षि वाल्मीकि और महात्मा गांधी के नाम से पहचाने जाने वाले हमारे क्षेत्र को ‘मिनी चंबल’ के नाम से प्रसिद्ध कर दिया था. उस समय लोगों को सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ता था. लेकिन एनडीए सरकार ने पूरे दृश्य को बदल डाला और आज चंपारण के हर गांव विकास की रौशनी से जगमगा रहा है. यहां के लोग जान चुके हैं विकास का मतलब एनडीए ही है.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स