Breaking Newsबिहार

Bihar news-बाईक सवार अपराधी ने महिला को फूल  तोड़ने के दौरान ने मारी गोली

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/राजापाकर थाना के बरांटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत अजमतपुर निवासी वार्ड नंबर-9 बेबी देवी पति संजय साह की पत्नी बेबी देवी आज दिनांक-,,18/09/2022 को अहले सुबह 4 बजे अपने लड़का मनीष कुमार के साथ फुल तोड़ने के लिए गांव मे बिदुपुर स्टेशन से बिदुपुर बाजार वाली रास्ते मे फुल तोड़ने के लिए जा रही थी।इसी बीच बाईक पर सवार तीन अपराधी ने बेबी देवी के गले मे सोने का जितियां पहनी हूई थी।बाईक पर तीन अपराधी सवार थे।अपराधियों ने बेबी देवी का जातियां छीनने का प्रयास करने लगा।जब बेबी देवी मां बेटा मनीष ने हल्ला करने लगा।इसी पर अपराधियों ने बेबी देवी को गोली मार दिया।बेवी देवी उसी जगह पर बेहोश होकर गिर पड़ी।उसी दौरान पुलिस की गस्ती गाड़ी का लाईट देख अपराधियों ने भागने मे सफल रहा।बेवी देवी के वाएं सिना मे गोली आर पार होकर निकल गया।घटना के वक्त बरांटी ओपी गस्ती मे था।बरांटी ओपी पुलिस ने तत्काल उसे हाजीपुर सदर मे ले गया।जहां पर बेबी देवी के सिना से काफी रक्त सहाब को देखते हूएं उनका परिजन श्री कृष्णा प्राईवेट अस्पताल मे भर्ती किया गया है।यह घटना अजमतपुर गाँव निवासी हरिहर शर्मा के घर के पास हूआ है।बेबी देवी के घर मे ताला लगा हूआ है सभी परिवार बेबी देवी के साथ हाजीपुर गई हूंई है।लोग दहशत मे है।समाचार लिखे जाने तक बेबी देवी का स्थिति कैसा है मुझे मालूम नही है।स्थानीय लोगो के अनुसार बेबी देवी के स्वास्थ्य का जांच पड़ताल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स