Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news गन्ना के मूल्यों में बिहार अभी भी पिछड़ा है – सुनिल राव

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

अखिल भारतीय किसान महासभा, गन्ना उत्पादक किसान महासभा और भाकपा माले ने नीतीश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य मात्र 315 रुपये किए जाने को नकाफी बताते हुए किसानों के साथ गद्दारी बताया और बैरिया के नाथ बाबा चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया और प्रदर्शन किया।

उक्त अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने बताया कि हिन्दुस्तान के हर राज्य से कम गन्ना मूल्य देकर नीतीश सरकार के साबित कर दिया कि बिहार के किसान एक बार फिर गन्ना मूल्य के मामले मे पिछड़ा ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब के तर्क पर बिहार के किसान भी गन्ना मूल्य 360 रुपये प्रति किवंटल करने के लिए संघर्ष करते रहे है किंतु नीतीश सरकार ने गन्ना किसानों की सुनने के बजाय चीनी मिल मालिकों को सुना। ऐसे में राज्य के गन्ना किसान नीतीश सरकार के इस गन्ना किसान विरोधी घोषणा का विरोध करेंगे। जिला के गन्ना किसान नीतीश कुमार के इस फैसला के खिलाफ सोमवार को जिले के हर गांव और प्रखंड में नीतीश कुमार का पुतला जला प्रदर्शन करेंगे।

 

Bihar news गन्ना के मूल्यों में बिहार अभी भी पिछड़ा है - सुनिल राव

किसान महासभा के बिनोद कुशवाहा ने कहा कि किसानों ने संघर्ष के बल पर केंद्र सरकार से तीनों काला कृषि कानून वापस कराया है। गन्ना मूल्य के लिए संघर्ष करेंगे। हेमंत साह ने बताया कि किसान सरकार के गद्दारी को नहीं भुलेंगे। चुनाव में सबक सिखायेंगे। मौके पर जोखू चौधरी, मोजम्मिल हुसैन, सोहन चौधरी, धर्मेन्द्र कुशवाहा, भिखारी बैठा, रमेंश चौधरी, शंभू पडित, रामबाबू यादव,वासदेव शर्मा, आजाद मियां आदि थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स