Bihar News बिहार सरकार का बजट उज्जवल भविष्य के लिए एक स्वर्णिम बजट है पूर्व उपमुख्यमंत्री

संवाददाता मोहन सिंह
बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा है कि बिहार सरकार का बजट 2024-2025 बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक स्वर्णिम बजट है, मैं इसका स्वागत करती हूँ।
रेणु देवी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।
बजट में महिला सशक्तिकरण और
शिक्षा पर जोर के साथ युवाओं और खेल के विकास पर जोर दिया गया है। यह बजट लोककल्याणकारी और संतुलित बजट हैं। बजट में शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा,युवाओं हेतु रोजगार सृजन के साथ सामाजिक न्याय पर बल दिया गया है जिससे बिहार का कायाकल्प होगा। बजट में महिलाओं, लड़कियों, किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं, व्यवसायियों एवम हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखा गया है।
इस शानदार बजट के लिए मैं बिहार के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री, बिहार सरकार, सम्राट चौधरी को बधाई देती हूं। इस बजट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा जिससे बिहार विकास एवम सुशासन के नए आयाम तय करेगा।