Bihar news बेतिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि चनपटिया थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का सफल उद्भेदन के साथ 4 अपराधकर्मी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
दिनांक-02.07.2024 को चनपटिया थानान्तर्गत महना (मुशहरी) पुल के पास बेतिया-नरकटियागंज मुख्य सड़क पर सी०एस०पी० संचालक मनीष कुमार के पिठु बैग में रखा हुआ कुल-3,90,000/- (तीन लाख नब्बे हजार) रूपया तथा उनका मोबाईल को 04 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर लूट लिया गया था। इस संबंध में चनपटिया थाना कांड सं0-162/24 दिनांक-02.07.2024 धारा-309(4) बी०एन०एस० के अन्तर्गत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
उक्त कांड के त्वरित उद्भेदन हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 बेतिया के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान, मानवीय इनपुट तथा पकड़ाये हुए व्यक्तियो के निशानदेही के आधार पर उक्त कांड में संलिप्त 04 (चार) अपराधकर्मियों को लूट की कुछ राशि एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार चारो अप्राथमिकी अभियूक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी
1. नीरज कुमार, उम्र-25 वर्ष, पे०-विजय कुशवाहा सा०-लगुनाहां वार्ड नं0-10 थाना-चनपटिया
2. रवि कुमार, उम्र-20 वर्ष पे०-दुर्याेधन महतो सा०-मलपुरवा थाना-बगहा वर्तमान में जमुनिया टोला थाना-चनपटिया, बेतिया।
3. प्रिन्स आलम उम्र-25 वर्ष पे०-मो० जाहिद सा०-राय बरवा थाना-साठी,बेतिया।
4. विकास कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-रामनाथ सिंह सा०-लगुनाहां बैरगनी थाना-चनपटिया सभी जिला-प०चम्पारण,बेतिया।