Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बेतिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि , तीन घंटे के अंदर फिरौती हेतु अपहरण की घटना का सफल उदभेदन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

13 अक्टूबर को वादिनी गायत्री देवी द्वारा शिकारपुर थाना पर एक लिखित आवेदन दिए की उनके पुत्र आदित्य मेहता (उम्र करीब 32 वर्ष) का अपहरण अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कर लिया गया है तथा उसको छोड़ने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की गई है । प्राप्त सूचना के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

Bihar News: Big achievement of Bettiah police, successful detection of kidnapping for ransom within three hours तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय इनपुट के आधार पर घटना की सूचना प्राप्त होने के तीन(3) घंटे के अंदर अपहृत को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम – चरगाहा में छापेमारी कर सकुशल बरामद किया गया तथा कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।Bihar News: Big achievement of Bettiah police, successful detection of kidnapping for ransom within three hours

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है।घटनास्थल पर FSL टीम भी मौजूद है और अनुसंधान जारी है। अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध भी छापेमारी की जा रही है।बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं निर्भीक वातावरण स्थापित करने हेतु कटिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स