Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बेतिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि, चोरी की आठ मोटरसाइकिल के साथ दस चोरों को भी धर दबोचा है

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया नगर पुलिस और मनुआपुल ओपी पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में बढ़ते मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर कार्यवाही करते हुए नगर थाना क्षेत्र से सात चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सात चोरों और मनुआपुल ओपी क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को दबोचने में कामयाबी पाई है।

उक्त आशय की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने बताया कि नगर थाना और मनुआपुल ओपी क्षेत्र से वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर (मेरे) के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक में टीम द्वारा सफल कार्यवाही करते हुए नगर थाना क्षेत्र से दो हिरो ग्लैम्बर मोटरसाइकिल, चार
स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक बजाज प्लसर मोटरसाइकिल के साथ सात चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। वहीं मनुआपुल ओपी क्षेत्र से भी टीम द्वारा सफल कार्यवाही करते हुए टीवीएस की लाल रंग की चोरी की अपाची गाड़ी और चार मोबाइल के साथ तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है।Bihar News बेतिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि, चोरी की आठ मोटरसाइकिल के साथ दस चोरों को भी धर दबोचा है

नगर थाना की टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए मोटरसाइकिल चोरों में बैरिया थाना के सरैयामन, वार्ड नंबर 10 के लाल बहादुर चौधरी के पुत्र करण कुमार (उम्र 20 वर्ष), भटवलिया, वार्ड नंबर 5 के बृजकिशोर साह का पुत्र सचिदानंद कुमार उर्फ सन्नी (उम्र 20 वर्ष), तुमकुड़िया, वार्ड नंबर 7 के वेधा चौधरी के पुत्र निक्की कुमार (उम्र 20 वर्ष) एवं विधा चौधरी के पुत्र रंजन कुमार (उम्र 21 वर्ष), मनुआपुल ओपी के जोकहां वार्ड नंबर 14 के सुकट महतो के पुत्र गोविंदा कुमार (उम्र 20 वर्ष), तुनिया विशुनपुर, वार्ड नंबर 12 के स्व. भिखम मियां के पुत्र हसमत अंसारी (उम्र 24 वर्ष), और कालीबाग ओपी के पश्चिमी करगहिया, वार्ड नंबर 2 के बिरझन यादव के पुत्र अजय कुमार (उम्र 22 वर्ष) शामिल है । जिसकी प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या 441/23 दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

वहीं मनुआपुल ओपी टीम के द्वारा कालीबाग ओपी क्षेत्र के जोड़ा इनार के श्याम सुंदर साह के पुत्र मोहित कुमार (उम्र 23 वर्ष) एवं उमेश चौधरी के पुत्र अमित चौधरी (उम्र 21 वर्ष) और परसा गिरि टोला व कालीबाग चौक (वर्तमान पता) के संजय गिरि के पुत्र नमन कुमार गिरि (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से पुलिस चोरी की लाल रंग की एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया है। जिसकी प्राथमिकी मनुआपुल ओपी कांड संख्या 383/23 दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।Bihar News बेतिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि, चोरी की आठ मोटरसाइकिल के साथ दस चोरों को भी धर दबोचा है

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम के नेतृत्व में नगर थाना टीम में नगर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, अवर निरीक्षक मुमताज आलम,नरेश कुमार, अंकित कुमार दास, झड़ी लाल यादव, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत सिंह, राजेन्द्र राम, जम्मो चौधरी, सिपाही धर्मेंद्र पाल एवं मनुआपुल ओपी टीम में ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन, अवर निरीक्षक राहुल सिंह, सिपाही गुड्डू सिंह के साथ दोनों थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहें ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स