Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- अवैध बालू खनन के विरुद्ध बेतिया पुलिस की कार्रवाई एक ट्रैक्टर को किया जब्त

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 3 अक्टूबर की रात्रि गस्ती के क्रम गौनाहा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि गौनाहा थाना अंतर्गत गांगुली नदी में एक ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू लोड किया जा रहा है।

Bihar News- Bettiah police took action against illegal sand mining and seized a tractor

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांगुली नदी में से बालू लदा हुआ एक पावर ट्रैक ट्रैक्टर रजि ० अंकित नही, इंजन नं०- E-3301502, चेचिस नं० TO5-3271462 को जब्त किया गया तथा पुलिस वाहन की रौशनी को देखते ही बालू कारोबारी अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकले । जप्त ट्रेक्टर के मालिक व चालक के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है ।Bihar News- Bettiah police took action against illegal sand mining and seized a tractor

बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स