Bihar news बेतिया पुलिस ने अलग-अलग छापामारी में चार अपराधियों को दो देसी पिस्तौल एवं थोड़ा जिंदा गोली के साथ धर दबोचा ह

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया पुलिस ने अलग-अलग छापामारी में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास है दो देसी पिस्टल एवं कई जिंदा गोली बरामद करने में एक बहुत बड़ी सफलता पाई उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नगर के मधुर बाग पार्क की स्थित कुछ अपराधी हथियार की खरीद बिक्री करने एवं किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने नगर थाना अध्यक्ष नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया है टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर तीन अपराधियों को एक देसी पिस्तौल चार जिंदा कारतूस एवं एक अपाचे मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा गया गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना के हरदिया निवासी दिनेश राम 25 वर्ष जगदीशपुर थाना के कटैया बिशुनपुर निवासी विशाल कुमार एवं नगर के काली बाग ओ पी क्षेत्र के किशन बाग निवासी तौफीक आलम उर्फ चंदू 20 वर्ष शामिल है टीम में नगर थाना के दरोगा उदय पासवान अनिरुद्ध पंडित खालिद अख्तर अरविंद कुमार आदि शामिल थे वही दूसरी छापामारी में सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर कुमारबाग ओपी प्रभारी राणा प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी करने का निर्देश दिया गया टीम द्वारा कुमारबाग ओपी क्षेत्र के पकड़ी हार दुर्गा मंदिर के पास छापामारी कर एक अपराधी को 1 लोडेड कट्टा एवं एवं दो जिंदा गोली के साथ धर दबोचा गया जो किसी अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए आया था गिरफ्तार अपराधी का नाम चनपटिया थाना के पोखरिया निवासी शेख साबिर उम्र 24 वर्ष बताया गया है




