Bihar news कौशल विकास हेतु आरसेटी एवं एफएलसीसी द्वारा किया जा रहा है बेहतर कार्य
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि कौशल विकास हेतु युवाओं को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित करने एवं उन्हें समुचित मार्गदर्शन देने में आरसेटी एवं एफएलसीसी द्वारा बेहतर किया जा रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने आरसेटी एवं एफएलसीसी के निदेशक/काउंसलर से कहा कि इसी तरह आगे भी कार्य करते हुए युवाओं को प्रशिक्षित करें और उनका मार्गदर्शन करते रहें।
जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जाय और जिनका लोन जेनेरेट किया गया है उसकी सूची एलडीएम को उपलब्ध करायी जाय।
निदेशक, आरसेटी द्वारा बताया गया कि वितीय वर्ष 21-22 में 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक दुधारू पशुपालन एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, बकरी पालन, घरेलु अगरबती निर्माण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मछली पालन, मुर्गी पालन हेतु कुल-453 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत कुल-86 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
काउंसलर, एफएलसीसी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 72 व्यक्तियों को प्रखंड कार्यालय परिसर, बेतिया में परामर्श दिया गया है। 36 शिविरों आयोजित किये गये जिसमें 1080 लोगों ने भाग लिया है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 68, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 73, अटल पेंशन योजना के 84 सहित 515 आधार कार्ड सीडिंग का कार्य कराया गया है।