Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नीतीश कुमार की बिहार यात्रा पर निकलने से पहले PK का तंज, बोले – यात्रा में भीड़ दिखेगी, लोग पैसे के बल पर और जाति के नाम पर इकट्ठा होंगे लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार बिहार के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही, वे यह भी बता रहे हैं कि कैसे वर्षों से बिहार की जनता के साथ सभी सरकारों ने धोखा किया है।

Bihar News Before Nitish Kumar leaves for Bihar tour, PK takes a dig, says - Crowds will be seen in the tour, people will gather on the basis of money and in the name of caste but it will not make any difference आगामी 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जल्द ही बिहार यात्रा शुरू करने वाले हैं। इसको लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला।Bihar News Before Nitish Kumar leaves for Bihar tour, PK takes a dig, says - Crowds will be seen in the tour, people will gather on the basis of money and in the name of caste but it will not make any difference

प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा, आप कोई भी यात्रा कर लीजिए, नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा की थी, लेकिन उससे कितना बिहार की समस्याओं का समाधान हुआ? उन्होंने आगे कहा आपने जनता का सबसे अधिक विश्वास तोड़ा। 30 वर्षों से बिहार में लालू और नीतीश का ही शासन रहा है, लेकिन इन 30 वर्षों में न तो बिहार से गरीबी कम हुई, न पलायन रुका, न बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था सुधरी, और न ही रोजगार के अवसर मिले। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों ने सवाल करते हुए पूछा, आप किस समाधान या विश्वास की बात कर रहे हैं?Bihar News Before Nitish Kumar leaves for Bihar tour, PK takes a dig, says - Crowds will be seen in the tour, people will gather on the basis of money and in the name of caste but it will not make any difference

प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा कि जनता अब इतनी बेवकूफ नहीं है। यात्रा में भीड़ दिखेगी। लोग पैसे के बल पर और जाति के नाम पर इकट्ठा होंगे। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स