Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : 50 लाख लागत से चौक चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण व सेड निर्माण:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि जिला व नगर निगम मुख्यालय के सभी मुख्य चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण और वहां स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों के ऊपर सुंदर कलाकृतियों वाले सेड का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना के पहले चरण के लिए कुल दस स्थानों का चयन किया गया है।Bihar News : 50 लाख लागत से चौक चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण व सेड निर्माण:गरिमा

इन स्थानों पर महापुरुषों की पूर्व से स्थापित मूर्तियों के ऊपर आकर्षक शेड लगाने और ‘आई लव बेतिया’ का आकर्षक कट आउट बोर्ड लगाने की स्वीकृत योजना के प्रथम चरण में नगर के हरिवाटिका चौक, मोहर्रम चौक, कविवर नेपाली चौक, संत कबीर चौक, तीन लालटेन चौक, इंदिरा चौक, राजगुरू चौक, गौशाला चौक, भोला एमपी चौक, शहीद पार्क परिसर ऐसा निर्माण कराया जायेगा। नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि साथ ही साथ उपरोक्त सभी स्थानों के साथ सभी मुख्य रोड, मोड़, तिराहा, चौराहा आदि पर साइनेज बोर्ड भी लगाया जाएगा। नगर निगम महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी जानकारी दी कि अनुमानित तौर पर करीब 50 लाख की लागत से होने वाले इस निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य के पूरा हो जाने पर संबंधित इलाके की सुंदरता और आकर्षक हो जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि योजना के अगले चरण में सभी 46 नगर पार्षदगण की सलाह लेकर पूरे नगर निगम क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। ताकि ऐतिहासिक महत्व के बेतिया शहर और सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र को और आकर्षक बनाया जा सके।Bihar News : 50 लाख लागत से चौक चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण व सेड निर्माण:गरिमा

इस मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, प्रभारी तबरेज आलम इत्यादि ने सभी चिन्हित स्थलों का अवलोकन किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स