Breaking Newsबिहार

Bihar News-हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग एन एच 322 पर शराब से भरा टेम्पू को बरांटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया 

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /आज दिनांक -17/07/2024 को सुबह लगभग 10:30 बजे बरांटी थाना के एएसआई राजीव कुमार ने गस्ती के दौरान एक सी एन जी टेम्पू पर शराब सप्लाई करने जा रहा था शराब तस्कर।तभी बरांटी थाना के एएसआई राजीव कुमार को शक हूआ।तो उन्होंने टेम्पू को रूकने का इशारा किया ।इस पर टेम्पो चालक और उस पर बैठे शराब तस्कर टेम्पू छोड़कर भागने मे सफल हो गये।टेम्पू पर लगभग 100लीटर देशी शराब पाया गया।बरांटी पुलिस उस टेम्पू को गिरफ्तार करके बरांटी थाना पर ले गयी।

Bihar News-Baranti police station arrested a tempo full of liquor on Hajipur Jandaha main road NH 322.बरांटी पुलिस उस शराब तस्तकर के विषय मे जानकारी लेने मे जुट गई ।सीएनजी टेम्पू का रजिस्ट्रेशन नंबर-BR31P-P5476 है।Bihar News-Baranti police station arrested a tempo full of liquor on Hajipur Jandaha main road NH 322.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स