Bihar News बानुछापर ओ०पी० पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधकर्मियों को अवैध देशी पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा है

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
गुप्त सूचना मिली कि बानुछापर ओ०पी० अन्तर्गत संत कबीर रोड,बुलेट एजेन्सी के पास कुछ अपराधकर्मी अपराधिक घटना की योजना बना रहे है।
उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, प० चम्पारण, बेतिया अमरकेश डी द्वारा बानुछापर ओ०पी० अध्यक्ष के संतोष कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया । गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित स्थान पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में आग्नेयास्त्र के साथ 1. रेहान अली उर्फ बिहू, उम्र करीब 20 वर्ष, 2 मुस्तफा कमाल उर्फ बिक्की
उम्र करीब 34 वर्ष एवं 3 आशिक अली उम्र 22 वर्ष, को रंगे हाथ अवैध आग्नेयास्त्र व जिन्दा
कारतुस तथा मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल (बानुछापर
ओ०पी०) थाना कांड सं0- 614 / 23, दिनांक 17.09.2023 धारा 25 (1- बी) ए / 26 / 35 आर्म्स ऐक्ट
दर्ज किया गया ।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल,
5 जिन्दा कारतूस ,
2 मोबाईल एवं
2 मोटरसाईकिल बरामद किया है। छापामारी दल में
परि पु०अ०नि० रवि कुमार, बानुछापर ओ0पी0, बेतिया ।
3. थाना रिजर्व गार्ड बानुछापर ओ०पी० बेतिया आदि शामिल थे।