संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
होली के दिन 19 मार्च को हुए बलथर थाना कांड के बाद थाना क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है बताते चलें कि चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सघन छापामारी जारी है पुलिस के भय से बलथर आर्य नगर एवं भंवरा गांव में 3 दिनों से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है गांव के पुरुष एवं युवक गांव छोड़कर पलायन कर गए हैं गांव में केवल बच्चे तथा महिलाएं ही रह गई है।

बताते चलें कि होली के दिन बलथर थाना में डीजे संचालक आर्य नगर निवासी अनिरुद्ध यादव की कथित पिटाई से हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ आगजनी एवं पथराव किया तथा इसी क्रम में उग्र ग्रामीणों ने पीट-पीटकर एक पुलिस हवलदार रामजतन राय की हत्या भी कर दिया और दर्जनों पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था इस घटना को लेकर बलथर थाना क्षेत्र अंतर्गत काफी तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जाती है