Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बगहा शहर को सड़क जाम की समस्या से शीघ्र मिलेगी मुक्ति

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा शहर को सड़क जाम से निजात दिलाने हेतु आज जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में एसडीएम, बगहा के कार्यालय प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई।Bihar News Bagaha city will soon get rid of the problem of road jam

बैठक में जाम से निजात हेतु विभिन्न वैकल्पिक मार्गों पर विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन आरओबी के कारण शहर में अक्सर सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। गन्ना ढुलाई के सीजन में सड़क जाम की समस्या और विकट होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन ने सड़क जाम की समस्या से बगहावासियों को निजात दिलाने के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिया कि वैकल्पिक मार्ग का चयन करने हेतु प्रस्तावित स्थलों का एक सप्ताह के अंदर भौतिक सत्यापन करते हुए अंतिम रूप से चयनित करें ताकि अग्रतर कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रस्तावित हरनाटांड़ जाने वाले पथ से तिरहुत कैनाल होते हुए गोईती तक जाने वाले रूट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बीडीओ, सीओ तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता को अविलंब भौतिक सत्यापन कर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।Bihar News Bagaha city will soon get rid of the problem of road jam

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स