Bihar news रानीगंज प्रखंड के भोड़हा पंचायत के काॅलोनी चौक पर हथियार के बल पर राहगीरों को लूटने वाले बदमाशों को खदेड़ कर पिस्टल व गोली सहित किया गिरफ्तार

मंटू राय संवाददाता
अररिया रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के भोड़हा पंचायत के काॅलोनी चौक पर हथियार के बल पर राहगीरों को लूटने वाले बदमाशों को रानीगंज पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ कर पिस्टल व गोली के साथ ती बदमाशों को रानीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार मिली जानकरी के अनुसार मंगलवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने अररिया रानीगंज मार्ग पर कमलपुर कॉलोनी चौक के समीप कई लोगों से हथियार के बल पर किया लूटपाट लूटपाट की घटना को अंजाम देने के दौरान दहसत फैलाने की नीयत से मैके पर ही तीन फायरिंग करने की बाद ग्रामीणों ने बताई ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने रानीगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी दरोगा मोहम्मद मैनुद्दीन पुलिस बल के साथ मैके पर पहुँचा पुलिस वाहन को देखते ही तीनों अपराधी भागने लगे जिससे 4 किलोमीटर खदेड़कर बहियार में पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ा पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्टल एक देसी कट्टा कारतूस व एक खोखा बरामद किया जिसके गुस्साए ग्रामीणों के झुंड ने पुलिस से अपराधियों को छीनकर जमकर पीटा बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बदमाशों को ग्रामीणों को चुंगल से छुड़ाया पुलिसकर्मी हुए जख्मी इस दौरान पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया ग्रामीणों द्वारा बदमाशों की पिटाई के जख्मी हालत में रेफरल अस्पताल रानीगंज में इलाज भर्ती कराया गया गिरफ्तार तीन अपराधी जिसमें भोला निवासी सरोज यादव पिता महानंद यादव है वही दूसरा अपराधी मधेपुरा जिला थाना गम्हरिया फुल्का का निवासी राजा कुमार पिता स्वर्गीय सरयूग यादव है तीसरा अपराधी पूर्णिया जिले अंतर्गत जानकीनगर थाना निवासी है दिलखुश कुमार यादव पिता कुमोद प्रसाद यादव के रूप में पहचान हुई है घटना के दौरान 2 पुलिसकर्मी पर भी हथियार दिखाकर पुलिसकर्मियों को क्या गाली गलौज एसडीपीओ के द्वारा पूछताछ के दौरान अपराधी सरोज यादव कुख्यात अपराधी राजु राय का साला निकला जिसकी हत्या वर्ष 2020 हुई थी राजू राय हत्या होने के बाद अलग गैंग रहकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जितनी उन्होंने बताया कि कई घटा करने के बाद भी वह एक बार भी पुलिस के हाथ नहीं आया सूचना पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार अस्पताल पहुंचकर पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ क्या जिसमें कई अपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है एसडीपीओ के साथ बौसी थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम अररिया आरएस ओपी व भरगामा थानाध्यक्ष मौजूद थे फिर ग्रामीणों ने बदमाशों के आतंक से तंग आकर गार्ड की नियुक्ति को लेकर आम ग्रामीणों ने किया सड़क जाम आग जलाकर सड़क जाम करते आम जनता जाम तुड़वाने पहुंचे पदाधिकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार मोहम्मद मैनुद्दीन हरेंद्र अंचल व जाम तुड़वाने मे सामिल लोग मो जुबैर, जाप नेता मुस्तकीम, चैयरमैन अफाक इकबाल सभी मौजूद थे यह जानकारी अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने दिया