Bihar News : बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री जल्द मुहैया कराने का दिया आश्वासन

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया गंडक अधिग्रहण क्षेत्रों में लगातार भीषण वर्षा से गंडक नदी में बाढ़ आ गई । जिससे इंडो नेपाल स्थित सीमावर्ती नवल परासी जिला के कई गावों में बाढ़ के पानी घुस जाने से लोगों का जीवन बूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इसी बीच विवादित सुस्ता मे नेपाल के पूर्व गृह राज्यमंत्री मुन्ना कंडेल नवल परासी के पूर्व सांसद देवकरण कलवार नवल परासी जिला के युवा नेता उमेश चंद्र यादव सुस्ता बचाव समिति के रवींद्र जायसवाल साहित बाढ़ के लिए नव गठित टीम विवादित सुस्ता के बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए पहुंचे ।
बतातें चलें कि नव गठित टीम के युवा नेता उमेश चंद्र यादव ने बताया कि सुस्ता मे बाढ़ के पानी से काफी क्षति हुई है। खेतों में आई बाढ़ के पानी से खेत तबाह हो गए हैं। वही ठाडी के समीप बी गैप बांध पर कटाव के चलते बांध क्षति ग्रस्त हो गए हैं। सुस्ता मे बाढ़ के चलते यहां के निवासियो के घरों में पानी घुस जाने से इनके घरो को भी काफी नुकसान पहुंचा है। टीम द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा कर पीड़ित लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। ताकि सभी बाढ़ पीड़ितों को जरूरी साहायता उपलब्ध कराई जा सके ।