Bihar news अररिया कुर्साकाटा चुनाव आते ही बिहार में शुरू हुआ नकली नोटों का कारोबार मिला 2000 के नोट

मंटू राय अररिया प्रेस रिपोर्टर
अभी तक अररिया पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश अवैध शराब की गाड़ी को पकड़ा था लेकिन अब नकली नोटों का मामला सामने आया है ₹ 80,000 हजार नकली नोट के साथ कुंआड़ी पुलिस ने युवक को धर दबोचा बिहार पंचायत चुनाव की आते ही जाली नोटों का कारोबार अपना पांव पसारना शुरू हो गया है वहीं पुलिस प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त और मस्तैद दिख रहे हैं
अररिया एसपी चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से करवाने के लिए यह वह जगह जगह छापामारी कर रहे है अभी तक अररिया पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब की गाड़ी पकड़ा था लेकिन अब नकली नोटों का मामला सामने आया है मामला यह है कि कुंआड़ी ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय कुंआड़ी सीमा के रास्ते जाली नोट की बड़ी खेप गुजरने वाली है ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में बिना समय गवाएं कुंआड़ी से लगने वाली सभी संपर्क रास्ते पर पैनी नजर बनाए प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकटी के तरफ से ऑटो में सवार एक संदिगध व्यक्ति दिखावा वह अपनी पीठ पर बैग लगाए रखा था।
कुंवाड़ी चौक पर हॉस्पिटल के समीप उसे खतरे का अहसास हुआ और वह नेपाल की तरफ भागना चाहा परंतु कुंवाड़ी पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे धर दबोचा लिया गया मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देख अपराधी हड़बड़ा गया तलाशी के क्रम में उसके पैंट के पैकेट में तथा बैग की तलाशी में कुल 80 हजार रुपए के भारतीय जाली नोट बरामद हुआ जिससे स्थल पर ही जब्त कर लिया गया कुआड़ी पुलिस द्वारा जब्त की गई नोटों को जाली होने की बात कही जा रही है बताया जा रहा है कि जब्त नोटों की जांच उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कुआड़ी में प पदस्थापित बैंक मैनेजर ने भी जाली होने की पुष्टि की है पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम भुनेश्वर साह पिता अनंत लाल साह बौका चौपराहा वार्ड नं 4 के रंगेली नेपाल मोरंग जिला का निवासी होने की बात कहीं अंदेशा है कि वह अपना नाम व पता फर्जी बता रहा है इसकी पुष्टि के लिए कुंवाड़ी पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है अगरिया एसडीपीओ पुस्तक कुमार से इस संबंध में जनवा टाइम्स ने जब संपर्क साधने की कोशिश की तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ मामले की गंभीरता को देखते हुए इस खबर का जनवाद टाइम न्यूज़ पूणेता पुष्टि नहीं करता है वारहल इधर इस मामले को लेकर सीमा क्षेत्र पुलिस सहित एसएसबी अलर्ट हो गई है