Breaking Newsअपराधबिहार

Bihar news अररिया कुर्साकाटा चुनाव आते ही बिहार में शुरू हुआ नकली नोटों का कारोबार मिला 2000 के नोट

मंटू राय अररिया प्रेस रिपोर्टर

अभी तक अररिया पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश अवैध शराब की गाड़ी को पकड़ा था लेकिन अब नकली नोटों का मामला सामने आया है ₹ 80,000 हजार नकली नोट के साथ कुंआड़ी पुलिस ने युवक को धर दबोचा बिहार पंचायत चुनाव की आते ही जाली नोटों का कारोबार अपना पांव पसारना शुरू हो गया है वहीं पुलिस प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त और मस्तैद दिख रहे हैं

 

अररिया एसपी चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से करवाने के लिए यह वह जगह जगह छापामारी कर रहे है अभी तक अररिया पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब की गाड़ी पकड़ा था लेकिन अब नकली नोटों का मामला सामने आया है मामला यह है कि कुंआड़ी ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय कुंआड़ी सीमा के रास्ते जाली नोट की बड़ी खेप गुजरने वाली है ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में बिना समय गवाएं कुंआड़ी से लगने वाली सभी संपर्क रास्ते पर पैनी नजर बनाए प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकटी के तरफ से ऑटो में सवार एक संदिगध व्यक्ति दिखावा वह अपनी पीठ पर बैग लगाए रखा था।

 

Bihar news अररिया कुर्साकाटा चुनाव आते ही बिहार में शुरू हुआ नकली नोटों का कारोबार मिला 2000 के नोटकुंवाड़ी चौक पर हॉस्पिटल के समीप उसे खतरे का अहसास हुआ और वह नेपाल की तरफ भागना चाहा परंतु कुंवाड़ी पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे धर दबोचा लिया गया मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देख अपराधी हड़बड़ा गया तलाशी के क्रम में उसके पैंट के पैकेट में तथा बैग की तलाशी में कुल 80 हजार रुपए के भारतीय जाली नोट बरामद हुआ जिससे स्थल पर ही जब्त कर लिया गया कुआड़ी पुलिस द्वारा जब्त की गई नोटों को जाली होने की बात कही जा रही है बताया जा रहा है कि जब्त नोटों की जांच उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कुआड़ी में प पदस्थापित बैंक मैनेजर ने भी जाली होने की पुष्टि की है पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम भुनेश्वर साह पिता अनंत लाल साह बौका चौपराहा वार्ड नं 4 के रंगेली नेपाल मोरंग जिला का निवासी होने की बात कहीं अंदेशा है कि वह अपना नाम व पता फर्जी बता रहा है इसकी पुष्टि के लिए कुंवाड़ी पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है अगरिया एसडीपीओ पुस्तक कुमार से इस संबंध में जनवा टाइम्स ने जब संपर्क साधने की कोशिश की तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ मामले की गंभीरता को देखते हुए इस खबर का जनवाद टाइम न्यूज़ पूणेता पुष्टि नहीं करता है वारहल इधर इस मामले को लेकर सीमा क्षेत्र पुलिस सहित एसएसबी अलर्ट हो गई है

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स