Bihar news: सारण स्नातक निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु करें आवेदन, 07 नवंबर अन्तिम तिथि

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: सारण स्नातक निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु सभी प्रखण्ड स्तर पर प्रपत्र 18 में आवेदन लिया जा रहा है। उप निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, लाल बहादुर राय द्वारा बताया गया कि अभी तक ऑनलाईन/ऑफलाइन के माध्यम से कुल 4383 प्रपत्र 18 जमा किये जा चुके हैं। सारण स्नातक निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु अर्हता तिथि से तीन वर्ष पूर्व स्नातक पास होने के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का सामान्यतः निवासी होना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि वैसे आम जन जो अर्हता तिथि से तीन वर्ष पूर्व स्नातक पास है वे अपने प्रखण्ड में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु दिनांक 07.11.2022 तक प्रपत्र 18 में आवेदन दे सकते हैं या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाईट (http://ceo.bihar.gov.in/tcgconline) पर जाकर प्रपत्र 18 ऑनलाईन के माध्यम से दे सकते है। आवेदन लेने की अन्तिम तिथि 07.11.2022 है।