Bihar News फर्जी नर्सिंग होम में एक और जच्चा बच्चा की गई जान

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिला मुख्यालय बेतिया में जीएमसीएच होस्पिटल के पास एक फर्जी नर्सिंग होम में तथाकथित एक डॉक्टर ने ली एक और जच्चे – बच्चे की जान। मिली जानकारी के अनुसार बुध्दवार को मनुआपुल ओपी क्षेत्र के भरवां टोला गुरवलिया निवासी बब्लू प्रसाद की पत्नी अराधना देवी को प्रसव पिड़ा हुई।सूचना पर पहुंची तुनिया निवासी इस्लामु नेशा पीड़िता को लेकर होस्पिटल रोड स्थित वार्ड नंबर -13 में शोकानी मेडिकल की गली में हिरा, मोती, गोल्टू के मकान में चल रहे
फर्जी क्लिनिक में तथाकथित डा0 जमील अख्तर के यहां सिजेरियन से बच्चा पैदा कराने हेतु ले गयी। जहां सर्जरी के दौरान बच्चादानी फट जाने के कारण जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गयी। जच्चे और बच्चे की मौत के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने सुनकर बवाल काटा और तोड़फोड़ किया। इस दौरान नगर थाने पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर मौजूद रही और शव पड़ा रहा।
सूचना पाकर पहुंची मेडिकल टीम द्वारा भी जांच पड़ताल की गई। इस दौरान डॉक्टर और उसके गर्मी भाग खड़े हुए। बताया जाता है मृतिका को पूर्व में सिजेरियन से एक बच्ची भी है। बताते चलें कि जिले में चल रहे करीब 50 फर्जी नर्सिंग होम में लगातार मौत का तांडव जारी है। केवल अस्पताल रोड स्थित वार्ड नंबर 13 में करीब तीन दर्जन से अधिक फर्जी नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं।