Bihar news-अनिल कुमार गिरी ने अज्ञात आल्टो कार पर बैठ गये घर जाने के लिए लेकिन24घणटे बीत गये घर नही पंहुचे
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
समस्तीपुर/जिले के अशरफपुर वार्ड नंबर 02 के निवासी अनिल कुमार गिरी,पिता,नागेन्द्र प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार गिरी दिनांक07/06/2022को सुबह लगभग9:40 बजे पासवान चौक पर जंदाहा पटोरी जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे।इसी क्रम मे एक अज्ञात आल्टो कार आकर रूका और उनसे पुछा कि कहां जाना है।अनिल कुमार गिरी ने कहां कि जंदाहा पटोरी जाना है।इस पर आल्टो कार के चालक ने कहा कि मुझे भी जंदाहा जाना है ।आप चले मेरे आल्टो कार से जंदाहा छोड़ दूंगा।यह सुन अनिल कुमार गिरी आल्टो कार मे सवार हो गये।और अपने पत्नी को मोबाईल9939988459 कांल कर बोले कि मै आल्टो कार मे बैठ गया हूं।एक घणटे मे घर पंहुच जाऊगा।पत्नी ने डेढ घणटे तक इंतजार किया परन्तु अनिल कुमार का कोई अता पता नही है।अत:परिवार वाले को किसी अनहोनी की आशका सता रहा है।अनिल कुमार गिरी के परिजन ने पासवान चौक थाना को एक गुमसुदगी का आवेदन दिया है।अनिल कुमार के पत्नी एवं पिता सभी परिवार को अनहोनी का चिंता सता रहा है।आज 24घणटे बीत रहा है कही से कोई सुराग नही मिल रहा है।उनके परिजन सभी जगह खोजबीन एवं मोबाईल से संपर्क करते है लेकिन कोई सुराग नही मिल रहा है।समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नही मिला है।