Bihar News -अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपुर स्टेशन ।आज शाम मे लगभग 7:30 बजे शाम मे एन एच 322 स्थित पोस्ट आंफीस के पास ही अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को कुचलते हूए फरार हो गया।घटनास्थल के दोनो साईड मे ढेर सारी दूकाने है फिर भी वाहन भागने मे सफल हूआ।
स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गये थे।लोगो मृतक को देखने के बाद बरांटी थाना को सुचित किया बरांटी थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के बारे मे जानकारी लिया लेकिन मृतक का कोई भी आदमी पहचान नही सका।बरांटी पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक फुल पैंट पहने हूए था।और बदन पर चादर ओढे हूए था।जैसा कि दर्शकों का कहना है कि मकर संक्रांति का दिन है।मृतक के हाथ मे एक खाली झोला देखा गया है।
लोगो ने काफी कोशिश किया लेकिन मृतक का पहचान नही हो सका ।समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हूआ था।