Bihar News: लोहे के ठिकेदार को एसिड छिड़क कर जान से मार डालने का प्रयास।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/तमिलनाडु मे लोहे के ठिकेदार को ससुराल से अपराधियों द्बारा आधी रात को बुलाकर उसके शरीर पर तेजाब डालकर जान से मार डालने की कोशिश करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है।लेकिन ईश्वर की कृपा से उसकी जान बच गयीं।जिसका पटना के निजी अस्पताल मे ईलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनूसार महुआ के शंकरपुर गाँव निवासी स्व विशुनदेव साह का पुत्र राजकुमार साह जो तमिलनाडु मे लोहे की ठिकेदारी का काम करते थे।।वे गत बुधवार को अपने परिवार सहित तमिलनाडु से पातेपुर प्रखंड मे मौदहडीह गांव स्थित ससुराल पहुंचे।उसी रात12बजे के करीब एक व्यक्ति का काँल आया तो वे बाहर निकले तो दो बाईक सवार व्यक्ति बाहर खड़े मिले उन्होंने राजकुमार को अपनी बाईक पर बिठाकर सुनसान जगहों पर ले गये तथा उन्हें पहले तो उन्हें बेहोश कर दिया।बेहोशी की हालत मे बेल्ट से उनके शरीर पर अंधाधुंध प्रहार किया।इतना ही नहीं उक्त अपराध कर्मियों ने उनके शरीर पर एसिड डालकर बुरी तरह जला डाला।जब वे आश्वस्त हो गये की यह व्यक्ति मर चुका है तो वे उसे वही छोरकर भाग निकले।जब सुबह हुयी तो हवाखोरी के लिए लोग निकले तो एक व्यक्ति मरा समझ उन्होंने शोर मचाया तो उनके शोर सुनकर लोगों की भीड़ इक्कटी हो गयी।इसी दौरान युवक को होश आ गया और किसी तरह उन्होंने अपने ससुराल का पता बताया।जहां से लोग उन्हें उठाकर उनके ससुराल ले गये।किसी रौजीस को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।घटनास्थल से काफी मात्रा मे टुटे हूए बेल्ट बरामद हूए है।वहीं उनके भाई के हाथ का ब्रेसलेट और पर्स गायब मिला है।समाचार प्रषण तक प्राथमिकी दर्ज नहु करायी जा सकी थीः