Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News छठ घाटों की उम्दा साफ सफाई के साथ खतरनाक जोन चिन्हित कर युद्ध स्तर पर लगाएं बैरिकेटिंग:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बुधवार को शाम तक नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम की ओर से छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन और सफाई निरीक्षक जुलुम साह भी साथ रहे।

Bihar News Along with excellent cleanliness of Chhath Ghats, identify dangerous zones and put barricades on war footing: Garima.

महापौर ने नगर के सागर पोखरा, उत्तरवारी पोखरा, संत घाट आदि छठ घाटों का निरीक्षण कर के उम्दा साफ सफाई और खतरनाक जोन को चिन्हित कर के बैरिकेटिंग लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ सफाई और छठ व्रतियों के आने जाने वाले रास्ते का भी जायजा लिया। वहीं इसको लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर नगर निगम के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि छठव्रतियों के लिए सुगम पहुंच पथ से लेकर तमाम जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त करने और मुहैया कराने के निर्देश दिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने सभी 46 वार्डों को दो-दो क्विंटल चुना, बड़े घाटों पर 1 क्विंटल चुना, छोटे घाटों पर 50 किलो चुना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। छठ पूजा में श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, इसको लेकर घाट पर ही उपयुक्त चेंजिग रूम के लिए स्थल चयन करने का भी निर्देश दिया। वहीं छठ घाटों के संवेदनशील और खतरनाक स्थानों पर लोगों को जागरूक और सावधान करने के लिए कर्मियों की तैनाती का आदेश दिया।

Bihar News Along with excellent cleanliness of Chhath Ghats, identify dangerous zones and put barricades on war footing: Garima. छठ घाटों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग करने और स्थानीय समितियों के माध्यम से घाट पर लाइटिंग व्यवस्था को रिपेयरिंग क़र और प्रभावी बनाने के लिए विशेष निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स