Bihar News-अखिल भारतीय किसान महासभा जिला कमेटी की बैठक जिला भाकपा माले कार्यालय मे संपन्न हुआ

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।. अध्यक्ष सुमन कुमार की अध्यक्षता और सचिव गोपाल पासवान के संचालन में भाकपा माले कार्यालय परिसर रामचौरामें संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी की सरकार 13 महीना के ऐतिहासिक किसान आंदोलन के साथ किए गए लिखित समझौते को लागू नहीं कर रही है, एमएसपी गारंटी कानून बनाने, किसानों का कर्ज माफ करने, खाद्य सुरक्षा के लिए जन वितरण प्रणाली को मजबूत करने, कृषि लागत सामग्रियों का कीमत घटाने, आंदोलन के दौरान शहीद परिवारों को मुआवजा और नौकरी देने, लखीमपुर खीरी में किसानों का जनसंघार करने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ट्रेनी पर कार्रवाई करने, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने, में से किसी भी वादा को सरकार ने पूर्ण रूप से पूरा नहीं किया, जिसके विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी 2024 को राष्ट्रव्यापी ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है इसे सफल करने का उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया, 10 फरवरी को केंद्रीय श्रमिक संगठनोके आह्वान पर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन को भी समर्थन देने का प्रस्ताव रखा, श्री यादव ने बताया कि ग्रामीण भारत बैंड के दौरान किसान और खेत मजदूर कृषि कार्य बंद रखेंगे और प्रखंड तथा ग्रामीण चट्टी बाजारों पर जुलूस निकालने के बाद सभा करेंगे, 10 फरवरी को ट्रेड यूनियन संगठनों के प्रदर्शन में भी संयुक्त किसान मोर्चा औरकिसान महासभा अपने मांगों के साथ शामिल होगी, विदित हो कि अखिल भारतीय मोटरचालक फेडरेशन ने भी इस आंदोलन के समर्थन में और हिट एंड रन कानून को पूरी तरह वापस लेने के सवाल पर 16 और 17 फरवरी को राष्ट्रव्यापी चक्का जाम करने का निर्णय लिया है, चालक फेडरेशन के निर्णय पर किसान नेता ने उन्हें बधाई दिया है।
बैठक को राम पारस भारती, रामनाथ सिंह, राम यत्न राय, महताब राय, राम बहादुर सिंह, पवन कुमार राय सहित अन्य किसान नेताओं ने संबोधित किया, वही अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य परिषद सदस्य पवन कुमार सिंह ने सराय के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग में ग्रामीण गरीबों की बैठक आयोजित किया,