Breaking Newsबिहार

Bihar News–भाकपा माले से संबद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा और ऐपवा ने संयुक्त रूप से भगवानपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके,भदासी अरवल जिला के 14 में से 6 जीवित बचे टाडा बंदियों को रिहा करने, शराबबंदी कानून के आर में जेल में बंद उत्पीड़ित गरीबों को रिहा करने, सभी गरीबों को 5, डिसमिल जमीन में आवास,शौचालय बनाकर वितरित करने, गरीबों को चाहे जिस तरह की जमीन पर बसे हों, उजारनेसे पहले 5 डिसमिल जमीन पर घरबनाकर दिया जाए,

Bihar News--भाकपा माले से संबद्ध अखिल भारतीय किसान महासभावृद्धावस्था पेंशन ₹3000 मासिक देने, मनरेगा को कृषि से जोड़कर किसानों के खेत में मजदूरों को, 200 दिन काम और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी दिया जाए, हाजीपुर नगर परिषद वार्ड नंबर 43 के सैफपुर पाया नंबर 1 सड़क किनारे बसे 23 गरीब परिवारों को उजारने पर तत्काल रोक लगाने, के मागोंके समर्थन में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, खेग्रामस जिला संयोजक रामबाबू भगत, माले नेता मजिद्र शाह, पवन कुमार सिंह, किसान नेता रामपारसभारती, हरेंद्र राम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को सौंपा, मांग पत्र के साथ 300 बांस आवास के जरूरतमंदों की सूची सौंपा गया,

Bihar News--भाकपा माले से संबद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई ,बेरोजगारी, बढ़ाकर,देश के संसाधनों को कारपोरेट मित्रों के हाथों बेच रही है, शिक्षा, स्वास्थ जैसे आम जनता के जरूरत की चीजों का भी निजी करण कर रहे हैं, सवाल उठाने वालों के खिलाफ, सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल कर रही है, जेलों में डाल रही है, यह सरकार देश के लोकतंत्र, संविधान को समाप्त करने पर तुली हुई है, इसके खिलाफ भाकपा माले महागठबंधन की सरकार को समर्थन दिया है, परंतु बिहार की सरकार कैदियों की रिहाई के मामले में भेदभाव बरत रही है, 14 वर्ष जेल में गुजारने वालों को रिहाकरने का आदेश दिया गया, दूसरी ओर 22 वर्षों से अरवल जिला के भदासी कांड के टाडा बंदी जेलों में बंद है, छठ गीत जेल के अंदर ही उचित इलाज ना होने के कारण मृत्युहो गई, शेष 6 अभी भी जेल के अंदर विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हैं, शराबबंदी कानून के आर में उत्पीड़ितगरीबों को जेल में डाल दिया गया है इन लोगों की रिहाई नहीं हो रही है, अपने घोषणा पत्र के मुताबिक महागठबंधन की सरकार वृद्धावस्था पेंशन की राशि नहीं बढ़ाई है, देश में सबसे कम ₹400 दिया जा रहा है, अपने वादे के मुताबिक 5 डिसमिल जमीन में आवास बनाकर गरीबों को आवंटित करने के बाद उन्हें उजाड़ना था, लेकिन हाजीपुर नगर परिषद वार्ड नंबर 43 सैफपुर बाया नंबर 1 के नजदीक सड़क किनारे बसे गरीबों को उजारने के लिए बुलडोजर भेजा जा रहा है, भाकपा माले गरीबों के ऊपर चलने वाले किसी भी बुलडोजर का प्रतिरोध करेगी, बांस आवास के जरूरतमंदों के सर्वे का काम भाकपा माले जारी रखेगी, अंचलाधिकारी द्वारा सकारात्मक आश्वासन देने के बाद आज के आंदोलन को स्थगित किया गया,
प्रेषक ,विशेश्वर प्रसाद यादव, राज्य अध्यक्ष,अखिल भारतीय किसान महासभा ,बिहार

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स