Bihar News-राघोपुर अंचल के गोविंदपुरतेरसिया वार्ड नंबर 10 में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा का आयोजन हुआ

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। जिला सचिव रामबाबू भगत की अध्यक्षता में तेरसिया के भूदान कीजमीन के109 परचाधारियों की पर्चा की जमीन पर कब्ज दिलाने के सवाल पर बैठक की गई, और 11 अक्टूबर को इस मांग के समर्थन में जिलाधिकारी वैशाली के समक्ष रोष पूर्ण करने का निर्णय लिया गया, बैठक में उपस्थित भाकपा माले के जिला प्रभारी विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि तेरसिया के 109 गरीबों को दरभंगा महाराज कामेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा भूदान यज्ञ कमेटी को दान दी गई 163 एकड़ जमीन में से 111 एकड़ जमीन का पर्चा 1989 में मिला, परंतु आज तक उसे जमीन पर सरकार ने परचाधारियों को कब्जा नहीं दिलाया, वह जमीन दबंग के कब्जे में है ।
उन्होंने कहा कि भाकपा माले और इससे संबद्ध खेग्रामस परचाधारियों को कब्जा दिलाने के लिए निर्णायक संघर्ष करेगी।
बैठक को गुरु गोविंद भगत, रामप्रवेश भगत, लखन देव भगत, सुदर्शन भगत, लाल किशुनमहतो, शिवचंद्र महतो, सुनील दास, उमेश राय, उमेश महतो, रघुनाथ महतो, अरविंद भगत, अशर्फी राम, राजेंद्र भगत, हरदेव भगत, अरुण भगत, सहित अन्य लोगों ने बैठक को संबोधित किया ।